सिक्का पानी में क्यों डुब गया ? Honest answer by employee .
हेलो दोस्तों कहते हैं कि दुनिया में हर बात के पीछे कोई ना कोई वैज्ञानिक तथ्य अर्थात वैज्ञानिक आधार यानी कि साइंटिफिक लॉजिक जरूर होता है l कहने का मतलब यह है कि बिना कारण के इस धरती पर कुछ भी नहीं होता , जो भी घटनाएं होती हैं उनके पीछे कोई ना कोई वैज्ञानिक वजह है जरूर होती हैl अब एक ऑफिस की इस घटना को ही ले लीजिए जिसमें बॉस ने अपने एक एंप्लोई से यह पूछा कि सिक्का पानी में क्यों डूब जाता है ? अगर बात करें विज्ञान पर आधारित जवाब की तो इसके कई कारण हो सकते हैं - ग्रेविटेशनल फोर्स , सिक्के का वजन और पानी का घनत्व लेकिन यही सवाल जब एक बॉस ने अपने ही एक एंप्लोई से पूछा तो चुगलखोर एंप्लोई ने एक ऐसा जवाब दिया जिसको सोच कर वैज्ञानिक तथ्यों पर जवाब देने वाले सभी कर्मचारियों मैं तो अपना सर पटक लिया परंतु इस चुगलखोर एंप्लॉय का जवाब सुनकर इस कमीनी बॉस को इतनी खुशी हुई जिसका अंदाजा तो शायद बॉस ने भी सवाल पूछने से पहले नहीं लगाया होगा *यह आजकल हर एक सरकारी ऑफिस , कॉरपोरेट ऑफिस की तथा सभी प्राइवेट कंपनियों की यही हाल है l काम करने वाले तथा कम शब्दों में अच्छा जवाब देने वाले...