सिक्का पानी में क्यों डुब गया ? Honest answer by employee .

हेलो दोस्तों 
कहते हैं कि दुनिया में हर बात के पीछे कोई ना कोई वैज्ञानिक तथ्य अर्थात वैज्ञानिक आधार यानी कि साइंटिफिक लॉजिक जरूर होता है l कहने का मतलब यह है कि बिना कारण के इस धरती पर कुछ भी नहीं होता , जो भी घटनाएं होती हैं उनके पीछे कोई ना कोई वैज्ञानिक वजह है जरूर होती हैl

 अब एक ऑफिस की इस घटना को ही ले लीजिए जिसमें बॉस ने अपने एक एंप्लोई से यह पूछा कि सिक्का पानी में क्यों डूब जाता है ? अगर बात करें विज्ञान पर आधारित जवाब की तो इसके कई कारण हो सकते हैं -  ग्रेविटेशनल फोर्स , सिक्के का वजन और पानी का घनत्व 
लेकिन यही सवाल जब एक बॉस ने अपने ही एक एंप्लोई से पूछा तो चुगलखोर एंप्लोई ने एक ऐसा जवाब दिया जिसको सोच कर वैज्ञानिक तथ्यों पर जवाब देने वाले सभी कर्मचारियों मैं तो अपना सर पटक लिया परंतु इस चुगलखोर एंप्लॉय का जवाब सुनकर इस कमीनी बॉस को इतनी खुशी हुई जिसका अंदाजा तो शायद बॉस ने भी सवाल पूछने से पहले नहीं लगाया होगा *यह आजकल हर एक सरकारी ऑफिस , कॉरपोरेट ऑफिस की तथा सभी प्राइवेट कंपनियों की यही हाल है l

 काम करने वाले तथा कम शब्दों में अच्छा जवाब देने वाले,  कम समय में अच्छा परिणाम देने वाले एंप्लॉय की संख्या लाखों में है जो ना सिर्फ देश की तरक्की में , देश की अर्थव्यवस्था में तथा कंपनी की ग्रोथ में भागीदारी निभाते हैं बल्कि अपने सहज स्वभाव के कारण दिन रात एक कर के कंपनी के काम में लगे रहते हैं परंतु कुछ चुगलखोर कर्मचारियों की वजह से ऐसे कर्मचारियों को क्रेडिट नहीं मिल पाता है तथा कहीं ना कहीं उनकी करियर ग्रोथ नहीं हो पाती है यह चुगलखोर एंप्लोई अक्सर हर कंपनी में पाए जाते हैं और सच कहूं तो बहुतायत में पाए जाते हैं और अब तो यह हाल है कि हर ऑफिस में चुगल खोरो में एक अलग ही लेवल का कंपटीशन देखने को मिलता है ।इस कहानी में भी जिसका वीडियो का लिंक हम नीचे शेयर कर रहे हैं यह वीडियो सिर्फ कॉमेडी पर्पज के लिए ही एक फेमस रेडियो जॉकी ने बनाया है परंतु आज के समय में यह एकदम सही सटीक और यथार्थ स्थिति को बयान करता है जहां पर कर्मचारियों ने वैज्ञानिक तथ्यों पर जवाब देने की पूरी कोशिश करी कि सिक्का पानी में क्यों डूब जाता है परंतु इस चुगल खोरी कमचारी ने जब यह जवाब दिया कि "मैडम (जो कि उसकी बॉस थी ) आपके हाथ से छूट गया वह समझो डूब गया "  सुनते ही महिला बोस तो फूली नहीं समाई और खुश होकर इस चुगलखोर कर्मचारी को दाद दे बैठी 
https://fb.watch/cCw3sQr94y/

हमारा तो इस पोस्ट के माध्यम से आपसे यही आग्रह है ऐसे कर्मचारी हर ऑफिस में हर जगह पाए जाते हैं , अगर आप भी किसी ऑफिस में काम करते हैं तो ऐसे लोगों से कृपया बच के रहें/  अपने काम पर फोकस करें यह बात सही है कि हमेशा काम करने वाले को ही रिकॉर्ड नहीं मिलता और चुगल खोर बाजी मार ले जाते हैं लेकिन फिर भी इस तरह का चुगल खोर वाला व्यवहार करने से बचें l एक अच्छे और सभी कर्मचारी के गुण अपने पास रखें और देश की अर्थव्यवस्था में तरक्की में अपना योगदान देते रहें lअगर कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए गलत तरीके से कैरियर ग्रोथ कर रहे हैं तो इसका मतलब यह कतई नहीं कि उनको देखकर हम भी बदल जाए | वीडियो का लिंक नीचे पोस्ट किया जा रहा है मनोरंजन के हिसाब से इस वीडियो को एक बार जरुर देखें और आनंद उठाएं!

https://fb.watch/cCw3sQr94y/

Comments

Popular posts from this blog

How to prepare for Day 3&4 for SSB: Group Task preparation l Crack SSB Tips

SSB Interview Notes (You won't find them anywhere)

Guide to respond any Situation during situation reaction Test during SSB